WhatsApp Group Join Now Bihar Pension eKYC Update 2026: बिहार पेंशन ekyc के लिए नया पोर्टल शुरू, यहाँ से करे ऑनलाइन @elabharthi.bihar.gov.in
Bihar Pension eKYC Update 2026:
Bihar Pension Ekyc Update: बिहार सरकार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके अंतर्गत आखिरी तारीख 31 जनवरी 2026 निर्धारित किया गया है अगर आप इस स्थिति के अंदर अपना ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको पेंशन योजना का लाभ बिहार सरकार के द्वारा नहीं दिया जाएगा इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bihar Pension Ekyc Update के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे चलिए जानते हैं
Bihar Pension eKYC Update 2026: New Updates
बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के द्वारा Bihar Pension Ekyc UPDATE जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत बिहार के सभी पेंशन धारकों को सरकार के द्वारा कहा गया है कि वह अपने पेंशन का केवाईसी करवा ले नहीं तो उनको पेंशन की राशि नहीं दी जाएगी जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि बिहार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्ध जनों को 400 की जगह ₹1100 की राशि पर एक महीने उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है ऐसे में उनका यदि पेंशन का लाभ लगातार लेना है तो उन्हें अपने पेंशन का ई केवाईसी करवाना आवश्यक होगा
Bihar Pension Ekyc UPDATE: Overview
| Article name | Bihar Pension Ekyc UPDATE |
| Start by | Bihar social and Security Department |
| Process | online |
| Last date | 31 January 2026 |
| Official Website | CCS Center |
Bihar Pension Ekyc UPDATE करने के बाद कितना पैसा मिलेगा
बिहार पेंशन ई केवाईसी यदि आप अपडेट कर लेते हैं तो आपको बिहार सरकार के द्वारा ₹1100 की राशि जो पेंशन के तौर पर दी जाती है वह लगातार दी जाएगी इसलिए बिना देरी की है आज ही बिहार पेंशन ही केवाईसी को अपडेट करें
Bihar Pension Ekyc UPDATE कौन करवा सकते हैं ?
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रिय दिव्यांग पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- बिहार राज्य दिव्यांग पेंशन योजना !
- लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
Bihar Pension Ekyc UPDATE करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
Bihar Pension Ekyc UPDATE करते समय आपको निम्नलिखित प्रकार के डॉक्यूमेंट देने होंगे इसके बारे में नीचे विवरण दे रहे हैं
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आवेदन संख्या
- बैंक खता पासबुक

यह भी पढ़ें – Gate Exam Admit Card 2026
यह भी पढ़ें – Bihar Graduation Scholarship 2026 payment Status
Bihar Pension Ekyc UPDATE process
- Bihar Pension Ekyc UPDATE करने के लिए सबसे पहले आपको अपने किसी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा
- अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको केवाईसी करने के लिए जन केंद्र अधिकारी को बोलना होगा
- इसके बाद आपसे आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जिस आपको देना होगा
- इसके बाद आप के अंगूठे का यहां पर ऑनलाइन स्कैन करवाया जाएगा
- इसके बाद ही केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी
- केवाईसी पूरा होने के बाद आपको उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखना है।
Bihar Pension Ekyc Status check process
- सबसे पहले आपको अपने ई-ल्भार्थी पोर्टल पर जाना होगा
- उसके बाद होम पेज में आप पहुंच जाएंगे यहां पर आपको यहाँ पर Viw Beneficiary Status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको आईडी और बैंक खाता का विवरण देना होगा
- इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी और कैप्चा कोड का विवरण देना होगा
- अब आप search के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर पूरी विवरण आ जाएगी.
- इस प्रकार से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं
Bihar Pension eKYC Update 2026
| Bihar Pension eKYC Update 2026: Quick Links | |
| Bihar Pension eKYC Update 2026 | Click Here |
| Official Website | Click Here |
| Join Telegram | Click Here |
Q. eKYC / पेंशन के लिए KYC क्या है?
उत्तर: eKYC (Electronic Know Your Customer) यानी आधिकारिक पहचान और जीवन प्रमाण पत्र का सत्यापन। इस प्रक्रिया से सरकार यह सुनिश्चित करती है कि पेंशन वास्तविक, जीवित लाभार्थी के खाते में ही दी जा रही है
2. Bihar Pension eKYC क्यों जरूरी है?
उत्तर:यह आवश्यक है ताकि पेंशन केवल पात्र और जीवित लोगों तक पहुँच सके और किसी फर्जी या मृत लाभार्थी के खाते में न जाये। अगर eKYC नहीं करवाते हैं तो पेंशन भुगतान रोक दी जा सकती है।
कौन-कौन से पेंशनधारकों को eKYC करना होगा?
उत्तर:बिहार सरकार की सभी प्रमुख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को यह करवाना है, जैसे:
वृद्धा पेंशन
विधवा पेंशन
दिव्यांग पेंशन
अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ
अंतिम तारीख (Last Date) क्या है?
उत्तर: सरकारी अपडेट के अनुसार अधिकांश जानकारी में 31 जनवरी 2026 तक eKYC पूरा करने के निर्देश थे, पर कुछ स्रोतों में कहा गया है कि 31 जनवरी 2026 तक भी समय दिया गया है। इसलिए जितना जल्दी कर सकें, पहले कर लें ताकि पेंशन रुकने का जोखिम न रहे।
Q .अगर KYC नहीं कराया तो क्या होगा?
उत्तर:यदि आप तय समय पर eKYC नहीं करवाते हैं, तो सरकार आपकी पेंशन अस्थायी रूप से रोक सकती है। इसलिए समय रहते इसे पूरा करना चाहिए।
Read Also-
E-Shram Card 2026: ई-श्रम कार्ड वालों के खातों में आए ₹3,000 रुपये, ऐसे चेक करें @eshram.gov.in
