BPSSC SI Exam Date 2026: एस आई एग्जाम डेट घोषित, इन तिथियों में होगा एग्जाम @bpssc.bihar.gov.in

WhatsApp Group Join Now

BPSSC SI Exam Date 2026 2026: एस आई एग्जाम डेट घोषित, इन तिथियों में होगा एग्जाम @bpssc.bihar.gov.in

BPSSC SI Exam Date 2026:

बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) बनना लाखों युवाओं का सपना होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) हर साल SI भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन बिहार पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर पद के लिए किया जाता है।

BPSSC SI परीक्षा से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण जानकारी होती है BPSSC SI Exam Date 2026 परीक्षा की तारीख पता होने से उम्मीदवार अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ा पाते हैं।

BPSSC SI Exam Date 2026 Overview

परीक्षा का नामBPSSC SI भर्ती परीक्षा
आयोगबिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC)
पदसब-इंस्पेक्टर (SI)
परीक्षा स्तरराज्य स्तरीय
परीक्षा मोडऑफलाइन
परीक्षा चरणप्रीलिम्स, मेंस, शारीरिक परीक्षा
शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन
आधिकारिक वेबसाइटbpssc.bihar.gov.in

 

BPSSC SI क्या है ?

BPSSC SI का मतलब है Bihar Police Sub Inspector यह एक राज्य स्तरीय सरकारी पद है, जो बिहार पुलिस विभाग के अंतर्गत आता है। SI  जिसे हिंदी में ‘दरोगा’ कहा जाता है, पुलिस प्रशासन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। एक सब-इंस्पेक्टर के पास अपने अधिकार क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की जांच करने और गिरफ्तारियां करने की शक्ति होती है। समाज में इस पद को बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है, यही कारण है कि बिहार के युवाओं में इसका जबरदस्त क्रेज रहता है।

यह पद न सिर्फ सम्मानजनक है, बल्कि इसमें अच्छा वेतन, सरकारी सुविधाएँ और समाज में प्रतिष्ठा भी मिलती है। यही कारण है कि हर साल बड़ी संख्या में उम्मीदवार BPSSC SI परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

BPSSC SI Vacancy Details

बिहार सरकार समय-समय पर पुलिस बल को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में वैकेंसी निकालती है।

  • आरक्षण :- बिहार सरकार के नियमों के अनुसार, इसमें SC, ST, EBC, BC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षण का प्रावधान होता है।

  • महिलाओं के लिए आरक्षण :- बिहार पुलिस में महिलाओं के लिए 35% Horizontal Reservation होता है, जो बिहार की बेटियों के लिए दरोगा बनने का एक सुनहरा मौका प्रदान करता है।

Post NameCategory Name of Post 
Sub Inspector SIGeneral850
EWS180
EBC273
BC222
BC – Female42
SC210
ST15
Transgender07

 

BPSSC SI Educational Qualification

अगर आप भी दरोगा भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको आयोग द्वारा निर्धारित कुछ अनिवार्य योग्यता को पूरा करना होगा ।

1. शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। चाहे आपने BA, BSc, BCom या इंजीनियरिंग की हो, आप इसके लिए पात्र हैं।

2. आयु सीमा

वर्गआयु सीमा
सामान्य वर्ग (पुरुष)20 से 37 वर्ष
सामान्य वर्ग (महिला)20 से 40 वर्ष
BC / EBC (पुरुष व महिला)20 से 40 वर्ष
SC / ST (पुरुष व महिला)20 से 42 वर्ष

3. Physical Standards

  • लंबाई:- सामान्य/पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए कम से कम 165 सेमी, जबकि सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 155 सेमी।

  • सीना ( पुरुषों के लिए):- बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी।

BPSSC SI Exam Date 2026
BPSSC SI Exam Date 2026

यह भी पढ़ें – Gate Exam Admit Card 2026
यह भी पढ़ें – Bihar Graduation Scholarship 2026 payment Status

BPSSC SI Exam Date 2026

परीक्षा की तारीख जानने से पहले यह समझना जरूरी है कि परीक्षा कितने चरणों में होती है। BPSSC SI की परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों में विभाजित है ।

  • Prelim :- यह 200 अंकों की होती है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान और Current Affairs पर ध्यान दिया जाता है।
  • Mains :-  प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थी मेन्स में बैठते हैं। इसमें दो पेपर होते हैं एक सामान्य हिंदी का क्वालीफाइंग और दूसरा सामान्य अध्ययन का जिस पर मेरिट बनती है।
  • PET :- इसमें दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक शामिल है। इसे केवल पास करना अनिवार्य होता है।

BPSSC SI प्रीलिम्स एग्जाम डेट 2025-26 अब फिक्स है। परीक्षा 18 जनवरी 2026 और 21 जनवरी 2026 को होगी। दोनों दिनों में दो शिफ्ट्स सुबह 10-12 और दोपहर 2-4 बजे।

BPSSC SI Exam Date 2026 कब आएगा ?

BPSSC SI Exam Date 2026 का इंतजार खत्म हो चुका है कमीशन ने 21 दिसंबर 2025 को ऑफिशियल नोटिस जारी करके डेट घोषित कर दी। पहले उम्मीदवारों को अनुमान लगाना पड़ रहा था, लेकिन अब क्लियर है 18 और 21 जनवरी 2026 को होगा।

BPSSC SI Exam Date 2026 : Quick Links
BPSSC SI Exam Date 2026Click Here
Bihar Daroga Si Admit Card 2026Click Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

 

FAQs

Q1. BPSSC SI परीक्षा तिथि कब है?
A. BPSSC SI परीक्षा 18 जनवरी 2026 और 21 जनवरी 2026 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

Q2. BPSSC SI एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
A. BPSSC SI एडमिट कार्ड 30 दिसंबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकेगा।

Q3. BPSSC SI में कुल कितनी वैकेंसी हैं?
A. BPSSC SI भर्ती के अंतर्गत कुल 1799 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Q4. BPSSC SI की योग्यता क्या है?
A. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 37 वर्ष है।

Q5. BPSSC SI की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
A. bpssc.bihar.gov.in BPSSC SI की आधिकारिक वेबसाइट है

Q6. क्या BPSSC SI परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
A. हाँ, BPSSC SI परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.2 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

Q7. BPSSC SI का फिजिकल टेस्ट कब होता है?
A. फिजिकल टेस्ट प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है।

Leave a Comment